Juhi Chawla का घर अंदर से है इतना आलीशान, देखकर फटी रह जाएंगी आखें | Boldsky

2021-01-29 1

एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता का घर मुंबई के सबसे शानदार आशियानों में से एक है. इस जोड़ी ने हाल ही में अपने मालाबार हिल स्थित घर की झलक फैंस को दी है. जूही चावला का यह घर आर्किटेक्चर के लिहाज से मास्टरपीस कहा जा सकता है. जय मेहता को भी कलाकारी और वास्तुकला से बेहद लगाव है |

#JuhiChawlaHouseInterior